शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
चतरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर चतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विद्यालयों के डेढ़ दर्जन पूर्ववर्ती छात्रों ने रक्तदान किया। यह शिविर वोलेंटरी ब्लड डोनेशन एशोसियएशन के तत्वावधान में शहर के चिमटी रेस्टोरेंट में आयोजित थी। मौके पर सभी रक्तदाताओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए वोलेंट्री ब्लड डोनेशन एशोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा का दान सर्वोत्तम दान है, उसी प्रकार रक्तदान महादान है। क्योंकि दोनों में अन्योनाश्रय संबंध है। एक को ग्रहण करने से जीवन सुधर जाता है तो दूसरे को दान करने से जीवन बच जाता है। ऐसे में सबों को रक्तदान करना चाहिए, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अजहर, पत्रकार सतेंद्र मित्तल, प्रिंस कुमार, अविनाश कुमार उर्फ गोलू, ऐयाज, मो रिजवान, मो आशिफ आदि ने अहम भूमिका निभाई। वहीं ब्लड डोनेशन कैंप में रेड क्रॉस की ओर से सचिव राजकुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र पाठक, लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी, मो आजाद अफसर, रंजिता कुमारी, तपेश्वर सोनी ने रक्त कलेक्शन में अहम योगदान दिया।