बीडीओ ने की जलमिनार निर्माण की जांच
गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातू हरिजन टोला में पीएचईडी द्वारा बनाए जा रहे जलमीनार निर्माण कार्य की जांच बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान बीडीओ ने गलत स्थल पर चयन कर जलमिनर बनाए जा रहे पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही। ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बीडीओ को बताया कि जलमीनार निजी जमीन में बन रहा है। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि एक घर के आबादी वाले जगह पर जल मीनार निर्माण नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य सार्वजनिक स्थल जहां से सभी को पानी पीने में कोई दिक्कत नहीं हो उस जगह पर कराई जाएगी।इसके बाद ग्रामीणों ने के अनुरोध पर आगामी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से शिविर लगाकर बीमार लोगों को इलाज कराने की बात कही। साथ ही गांव में दो दिव्यांग व एक गूंगे को प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। मालूम की हो की बीते मंगलवार को जनतदरबार में बरियातू हरिजन टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने निजी जमीन व स्थल बदलकर जलमीनारा निर्माण किए जाने का आवेदन दिया था।