न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः रविवार को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर कान्हाचट्टी पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोक्ता ने प्रखंड के ग्राम राजपुर में कल्याण विभाग से निर्मित एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उदघाटन किया। साथ लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत हुए। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, बीडीओ हुलास महतो, राजपुर थाना प्रभारी भेलानाथ दास समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।