न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखण्ड अंतर्गत मंझगावां पंचायत के युवा मुखिया मंजीत सिंह ने मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है कहावत को चरितार्थ करने में जी-जान से जुटे हुए हैं। जनता की सड़क आदि समस्याओं के समाधान के लिए मुखिया श्री सिंह ने पंचायत क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कों की मरम्मत अपने निजी खर्च से करने का संकल्प लिया है। इस संबंध में मुखिया श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा यदि मनरेगा से भी मिट्टी मोरम रोड निर्माण और मरम्मत की अनुमति मिलती तो कई सड़कों का कायाकल्प किया जा सकता था और रोजगार-सृजन किया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। मैं तो पंचायत के जनता का सेवक हूं और सेवक ही बना रहना चाहता हूं। जिसे पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहा हूं। इस कार्य में कई युवाओं का सक्रिय सहयोग मिल रहा है, जो सराहनीय है। उन्नत सड़कें विकास के दर्पण हैं और विकास की पहली कड़ी है। कई सड़कें विभागीय भी हैं पर टेंडर नही हो पाया है। फिलहाल बरसात से निजात के लिए जर्जर सड़कों में मोरम व पत्थर का डस्ट डलवाकर जनहित में आवागमन के सुचारू संचालन और सुविधा के लिए प्रयासरत हूं। बरसात के बाद सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी करना पड़े तो उससे भी गुरेज नहीं करूंगा। विकास हमारी पहली प्राथमिकता है, जिससे समझौता नहीं किया जा सकता। पंचायत की जनता ने 30 वर्ष के उम्र में मुखिया बनाकर हमें महती जिम्मेवारी दी है। उनके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।