न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला तथा अत्यधिक बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर सभी दवा का सेवन करेंगे। चतरा जिले में एमडीए प्रोग्राम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। इसमें पहले दिन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक डीए टीम घर-घर जाकर लोगो को दवा का सेवन कराएगी। इस बार ट्रिपल डोज थेरेपी हैं, जिसमे तीन तरह की दवा उम्र और ऊंचाई के हिसाब से खिलाई जाएंगी। बैठक में उपस्थित बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के विशाल डोगरा ने फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दूसरे राज्य में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसे लेकर उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिले के अधिकारियों के साथ प्रखंड स्तर के भी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके सम्पूर्ण चतरा जिले को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाया जाए। बैठक में पीसीआई एसपीएम मिथलेश कुमार सिंह, वीबीडीसी अभिमन्यु कुमार तथा पीसीआई डीएमसी अभिषेक कात्यायन उपस्थित थे।
उपयुक्त ने कहा जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित, 10 से 25 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








