WhatsApp Group
Join Now
न्यूज़ स्केल संवाददाता—घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का नतीजा झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में जाते हीं चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर युवा जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन, और पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के अच्छे कार्यों को जाता है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन जी मंत्री और विधायक के रूप में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं ,जिसका फल उनके पुत्र सोमेश सोरेन को मिला। आकाश महतो ने मुख्यमंत्री और घाटशिला के विजयी उम्मीदवार सोमेश सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सोमेश सोरेन जी अपने पिता के पद- चिह्नो में चलते हुए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।








