कान्हाचट्टी (चतरा)। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा के निर्देशानुसार कान्हाचट्टी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाड़ियां-बेंगों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकार मित्र सरिता कुमारी एवं मालती कुमारी ने बच्चों को उनके अधिकार, कर्तव्य और कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर बालक और बालिका को प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए तथा स्वच्छता का पालन करने से अधिकांश बीमारियों से बचाव संभव है। बच्चों को यह भी समझाया गया कि बाल मजदूरी कराना या करना कानूनन दण्डनीय अपराध है। अधिकार मित्रों ने कहा कि बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे और उन्हें देश का भविष्य मानते थे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
बाल दिवस पर विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








