चतरा। झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार पत्थलगड़ा, सिमरिया समेत जिले के सभी थानों में बाल दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम विकसित झारखण्ड रखी गई, जिस पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी कला प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को चॉकलेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कल्पनाशक्ति से राज्य के विकास की तस्वीरें उकेरीं। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करना, पुलिस और बच्चों के बीच की दूरी कम करना, बच्चों में सुरक्षा, अनुशासन, कानून की समझ विकसित करना तथा उन्हें सकारात्मक सामाजिक भूमिका के लिए प्रेरित करना था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें समाजिक जागरूकता की दिशा में अग्रसर करते हैं। पत्थलगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।
स्थापना दिवस पर जिले के सभी थानों में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








