रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु : लोहरदगा -बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू महासचिव अभय कुमार महतो ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार सहित एनडीए के सभी नव-निर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
अभय कुमार महतो ने कहा कि यह जीत बिहार के जागरूक मतदाताओं का विश्वास और सुशासन की जीत है। बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और प्रगतिशील नेतृत्व को चुनकर यह साबित कर दिया है कि उन्हें राज्य के बेहतर भविष्य की चिंता है।उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, औद्योगिकरण और रोजगार सृजन को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की यह जीत सिर्फ राजनीतिक जीत नहीं है, बल्कि बिहार के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने वाली विजय है।महतो ने बिहार के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भी बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का असली आधार जनता की सक्रिय भागीदारी है।उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर विकास की नई गाथा लिखेगा और प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की सूची में तेजी से शामिल होगा।








