ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक संपन्न

Anita Kumari
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/लोहरदगा -हिंडाल्को अपनी मनमानी से बाज नहीं आती हैं तो ,की जाएगी कठोर कार्रवाई@ धीरज प्रसाद साहू* लोहरदगा थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक माननीय धीरज प्रसाद साहू जी के नेतृत्व में ट्रक आँनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई, बैठक में तीनों एसोसिएशन लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ,पाखर लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन, पाखर रिचूघूटा ट्रक आँनर एसोसिएशन (आदर्श मोटर समिति )के पदाधिकारी शामिल हुए ,सभी ने माननीय संरक्षक से कहा कि पिछले कई दिनों से हिंडाल्को कंपनी के द्वारा सभी माइंसों में जबरदस्ती नए नंबर लगाने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दबाव दिया जा रहा है और किसी न किसी बहाने से हिंडाल्को कंपनी चाहती है कि माइंसो में ट्रकों का नया नंबर लगना शुरू हो, और पिछले दिनों पाखर रिचुघूटा में दो नए ट्रकों को कंपनी के द्वारा लोडिंग के लिए भेज दिया गया था ,जब सभी ट्रक मालिको ने इसका विरोध किया तो दो दिनों बाद उन खाली ट्रकों को नीचे मंगाया गया, जिसको लेकर तीनों संगठन ने माननीय धीरज प्रसाद साहू जी से कहा कि जब आपके नेतृत्व में 2022 के बाद कोई भी नया नंबर नहीं लगेगा यह तय किया गया तो उस पर संगठन कायम है और किसी भी स्थिति में हम लोग नया नंबर नहीं चाहते हैं क्योंकि सभी माइंसों में जरूरत से ज्यादा ट्रकों की भरमार होने के कारण महीने में 2,4,8 ट्रिप में ट्रक चल रहे हैं और अगर हिंडाल्को कंपनी अपनी मनमानी करेगी और हिंडाल्को कंपनी फूट डालो शासन करो की नीति अपना रही है ,कहीं ना कहीं कंपनी एसोसिएशन के विरोध में कार्य कर रही है जिसको एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी और और माइन्स में आ रही सभी समस्याओं से माननीय धीरज प्रसाद साहू जी को अवगत कराया गया ,बैठक को संबोधित करते हुए माननीय धीरज प्रसाद साहू जी ने कहा की हिंडाल्को कंपनी अगर अपनी मनमानी करती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, यह सुनिश्चित है कि एसोसिएशन जो चाहेगी, ओनर जो चाहेंगे, वही होगा, श्री धीरज प्रसाद साहू जी ने हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि “अब फूट डालो और राज करो” की नीति नहीं चलेगी, हिंडाल्को अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना ऐसी बंदी कराई जाएगी की सभी माइंस और सभी ट्रक एक साथ बंद हो जाएंगे ,वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी आ रही परेशानियों से माननीय धीरज प्रसाद साहू जी को अवगत कराया गया ,इस पर श्री साहू ने कहा कि मैं प्रशासनिक आला पदाधिकारी से बात कर रहा हूं क्योंकि ट्रक यहां की लाइफ लाइन है और इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से तीन जिलों के लगभग एक लाख लोग जुड़े हुए हैं, इसलिए इस लाइफ लाइन को बचाने के लिए मैं आपके साथ हूं. आज की बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू जी, सचिव मुद्रिका यादव ,सचिव रोहित अग्रवाल ,सचिव रहमान अँसारी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह उपाध्यक्ष बरज सिंह, रहमत अंसारी मोहम्मद बबलू ,राजेश शर्मा संजीव शर्मा तारीक खान मोहम्मद अमानुल्लाह जतरू मुंडा तारकेश्वर महतो वासिफ क्यूम संदेश कुमार सुमित विश्वकर्मा बिट्टू विश्वकर्मा मनीष सिंह ,मनोज कुमार ,फिरोज राही बबलू कोयला ,राजेश विश्वकर्मा मोहम्मद गुड्डू ,मुन्ना खान प्रदीप कुमार, शंकर प्रजापति, शशि कुमार वर्मा, मुख्तार अंसारी, महेंद्र कुमार, लोहरदगा पाखर ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद बबलू उर्फ मोहम्मद आरिफ, पाखर रिचूघूटा ट्रक ओनर एसोसिएशन( आदर्श मोटर समिति) के अध्यक्ष कुदूस अँसारी जफर इमाम,युनुस अंसारी, अजमल कुरेशी,साकिर अंसारी,अकबर अंसारी, बिट्टू विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *