संचालन समिति का युद्ध स्तर पर माइंसो का दौरा

Anita Kumari
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/लोहरदगा /झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोशिएसन के संचालन समिति सह माइंस संसद प्रतिनिधियों के द्वारा उपर पाठ के विभिन्न माइंसो का युद्ध स्तर पर दौरा किया गया।

ऊपर पाठ स्थित हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित कुज़ाम माइंस, चिरुडीह माइंस, गुरदारी माइंस एवं व्यावसायी ज्ञानचंद अग्रवाल जी द्वारा संचालित प्राइवेट माइंस का दौरा मुख्य रूप से रहा।

ज्ञानचंद अग्रवाल जी द्वारा संचालित माइंस निरीक्षण के उपरान्त माइंस और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर माइंस में कार्यरत स्टाफ एवं ट्रक ड्राइवर से चर्चा की गई, एवं ज्ञानचंद्र अग्रवाल जी से संपर्क कर समस्याओं के समाधान हेतु पहल की जाएगी।

हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित कुज़ाम माइंस का निरीक्षण किया गया तथा कुजाम माइंस के प्रबंधक से मुलाकात कर समस्याओं को साझा किया गया ट्रीप से संबंधित मामले पर उनके द्वारा संगठन को बताया गया की कुछ महीनो से ट्रक मालिकों को ट्रिप नहीं दी जा रही थी इसके कई कारण थे उन कारणों को हल कर लिया गया है कुछ दिनो से ट्रक मालिको को A B C ग्रुप के माध्यम से ट्रीप दी जा रही है इसके तहत रोजाना 30 से 35 गाड़ीयो को लोडिंग दी जा रही है।

संचालन समिति के जोर देने के बाद माइंस मैनेजर के द्वारा A, B .C ग्रुप वालों को 49.49 गाड़ी ग्रुप वाइज टोकन देकर ट्रकों का परिचालन करेंगे साथ ही प्रबंधक द्वारा संचालन समिति को अस्वस्थ किया गया है की अगले माह से एग्रीमेंट अनुसार ट्रिप दिया जाएगा।

संचालन समिति के द्वारा चिरूडीह मांईस का निरीक्षण क्या किया और माइंस के मैनेजर से बैठकर माइंस से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया चिरूडीह माइंस में आए दिन अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती इसका हल तत्काल प्रबंधक के द्वारा होना चाहिए।

संचालन समिति के द्वारा कड़े शब्दों में कहां गया, अगर ड्राइवर से कोई गलती होती है तो आप गाड़ी को सजा के तौर पर घंटा दो घंटा या दिन भर उसे सजा दे मगर इस विषय पर ट्रक मालिक किसी भी कीमत पर किसी भी तरह का कोई माफी नाम लिखकर हिंडाल्को के किसी भी कार्यालय में नहीं देंगे। और अगर आपके स्टॉप के द्वारा गलती की जाती है तो उस व्यक्ति को भी आप सजा का पात्र समझेंगे।

संचालन समिति के द्वारा गुरदारी माइंस का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरांत प्रबंधक महोदय के कार्यालय में दौरा कर रहे सदस्यों एवं इन माइंसो के GM प्रदीप भालेकर जी प्रबंधक महोदय के साथ समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई, बैठक में सारे माइंसो के स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया खासकर कुजाम माइंस जिसकी स्थिति बदतर हो चुकी है गुरदरी में ऑनर को पिछले वर्षो से ट्रिप नहीं मिल रही हैं उनको बताया गया की एग्रीमेंट के टाइम कंपनी ने जो वादा किया था की गुरदारी की स्थिति को हम बहुत जल्द बेहतर कर देंगे कंपनी इस वादे पर खरा नहीं उतर पाई है, भालेकर जी के द्वारा हमें अस्वस्थ किया गया है कि गुरदरी माइंस का जमीन का काम हो गया है बहुत जल्द गुरदरी से एग्रीमेंट के मुताबिक ट्रिप दिया जाएगा।

गाड़ियों के पेपर संबंधित भी भालेकर जी से बात की गई फिटनेस एवं परमिट की समस्या से उनको अवगत कराया गया की बहुत सारे जिलों में फिटनेस DTO कार्यालय से तत्काल निर्गत नहीं किया जाता है जिससे ट्रक मालिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इस पर उनके द्वारा कहा गया कि किसी ट्रक की अगर फिटनेस फेल हो जाती है तो ट्रक मालिक तत्काल फिटनेस की रसीद कटवा ले कंपनी द्वारा उस ऑनलाइन रसीद की मान्यता दी जाएगी।

गाड़ियों की परमिट के बारे में भी उनके द्वारा अस्वास्थ किया गया कि जिनकी परमिट नहीं होगी उन गाड़ियों को भी ट्रिप दी जाएगी, मगर ट्रक मालिक इन पेपर को प्राथमिकता के अनुसार बनवा लें।

इस दौरे में संचालन समिति के इरशाद अहमद, अनवर अंसारी, काजू कुरैशी, संजू जी, संजय कुमार, संतोष साहू, मंटू कुमार, खुर्शीद आलम, साजिद खान, असीम बबलू, पंकज सिंह, समशुल अंसारी, विनय राम बीनू, आजाद खान, नौशाद खान, माजिद चौधरी, जसीम खान, बरकत अंसारी, रफीक मियां, कृष्ण चिक बड़ाइक,अनमोल टोप्पो आदि सामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *