भंडरा । झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत का जश्न झामुमो भंडरा प्रखण्ड कार्यालय में धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में जमकर पटाखे छोड़े और लोगों के बीच मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी ने जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, घाटशिला उपचुनाव की यह जीत केवल हमारी पार्टी की नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के भरोसे और उनके संघर्षों की जीत है। जनता ने एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री के विकास कार्यों और जन-हितैषी नीतियों पर मुहर लगाई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घाटशिला की जीत का उत्साह पूरे प्रदेश में विकास की गति को और तेज करे। परवेज अंसारी ने सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए बधाई दी और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी, विधायक प्रतिनिधि बिठ्ठू उरांव, उपाध्यक्ष रामबृक्ष उरांव और मोबारक अंसारी, सचिव मड़वारी उरांव, शामिल उरांव, झामुमो जिला प्रवक्ता मंसूर अंसारी, फूलदेव उरांव, सूरज उरांव, इस्लाम अंसारी, सोमा उरांव, तबरेज अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झामुमो जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि यह जीत राज्य में पार्टी की नीतियों और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत का जश्न धूमधाम से मनाया।
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








