रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/दिनांक 14-11-2025 शुक्रवार को पावरगंज चौक में भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में बिहार में एनडीए भाजपा की भारी सीटों से जीत पर मनाई खुशियां की आतिशबाज़ी और गुलाल लगाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाया। जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास को चुना है। एनडीए के नेतृत्व में लगातार वर्षों से जो परिवर्तन बिहार में बिहार की जनता ने देखा है उसे अपना मत देकर भ्रमित करने वाले एवं कुशासकों के नेतृत्व को एक गहरा संदेश दिया। गुमराह और झूठी वायदों से एक से दो बार ठगी जा सकती है सत्ता पर आ जा सकता है परंतु विकास की गाड़ी लगातार सत्ता पर बैठा कर रखती है यह बिहार एनडीए ने दिखाया है। विरोधियों के पास केवल और केवल झूठे आरोप गढ़ने के अलावे कुछ नहीं बचा।
कार्यक्रम में उपस्थित अजय कुमार पंकज,अनिल उरांव,सरिता देवी ,पशुपति नाथ पारस, देवाशीष कार, राजकुमार वर्मा, मिथुन तमेड़ा,लक्ष्मी नारायण भगत,पवन तिग्गा,सचिन सिंघानिया,सामेला भगत, सरस्वती देवी, बृजनंदन यादव,अनुप वर्मा, नीरज गुप्ता,अशोक कास्यकार, सुरेश लोहरा,शंकर प्रजापति, प्रमोद प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे।








