बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,समापन पर शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को टॉफी और मिठाइयाँ की गईं वितरित

Anita Kumari
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/लोहरदगा, -ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, लोहरदगा एकगुड़ी (रियाडा के पीछे) में आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान और रंगीन प्रस्तुतियों से सराबोर रहा।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकों और स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।इसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों का तिलक, पुष्प और बैज पहनाकर हर्षपूर्वक स्वागत किया गया। हर बच्चे के सम्मान ने समारोह को और भी विशेष बना दिया।इसके उपरांत विद्यालय के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बाल दिवस का महत्व समझाते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे, इसी कारण यह दिवस उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि—“पढ़ाई जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। हर बच्चे को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखो।”इसके बाद कार्यक्रम का मनोरंजक भाग शुरू हुआ—शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए मनमोहक नृत्य प्रस्तुति,‘दुपट्टा मेरा’ पर आकर्षक नृत्य,‘चंदा चमके चम-चम’ पर शिक्षिकाओं की सुंदर प्रस्तुति,तथा शिक्षकों का रैंडम डांस, जिसने माहौल को खुशियों से भर दिया।इसके साथ ही कक्षा 6 की छात्राओं ने ‘काला चश्मा’ गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।अंत में बाल दिवस का विशेष केक काटा गया, और बच्चों ने “तारे ज़मीन पर” और “बम बम भोले” गीतों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया।समापन पर शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को टॉफी और मिठाइयाँ वितरित की गईं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *