तीन दिवसीय “झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती” कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न

Anita Kumari
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु/लोहरदगा बी. एस. कॉलेज, में 11 से 14 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय “झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती” कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. शशि कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड की अस्मिता, संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं तथा राज्य स्थापना दिवस हमें झारखंड की पहचान और आदिवासी समाज की गौरवशाली विरासत को समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों से राज्य की संस्कृति, मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

तीन दिनों के इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में सुप्रिया और दिव्या, भाषण प्रतियोगिता में मेघा, दिव्या एवं आदित्य, फूड प्रतियोगिता में अंजलि, सुरजमणी और सुशांति, फैंसी ड्रेस में बलिराम, चांदनी और खदिया, रंगोली प्रतियोगिता में खदिया, ज्योति-निशा एवं राखी-संध्या, पोस्टर प्रतियोगिता में फलक, सुप्रिया और रोशनी, हस्तशिल्प में अनीमा, तन्नू और अंजलि, निबंध प्रतियोगिता में शाइका, मेघा एवं ममता, रील मेकिंग में सतीश, उत्तम और सुशांति तथा शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में सतीश एवं उत्तम विजेता रहे।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शशि कुमार गुप्ता, डॉ. सुमन कुजूर, डॉ. संतोष शांडिल्य, डॉ. रोशन, प्रो. शेरॉन, प्रो. अर्जुन, प्रो. सरिता, प्रो. सुरेश, प्रो. सत्यनारायण, डॉ. अजय नाथ शाहदेव, डॉ. अमन, डॉ. राधेश्याम, प्रो. राहुल, डॉ. पुष्पा, प्रो. पन्ना, डॉ. मनोहर, प्रो. मुकेश सहित सभी गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय नाथ शाहदेव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रोशन खलखो द्वारा प्रस्तुत किया गया।

यह तीन दिवसीय कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और अंत में सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *