लोहरदगा। जिले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की, अंचल निरीक्षक सह डीएसपी सुधीर प्रसाद समेत सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थानों में दर्ज लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पुराने मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण तभी संभव है जब थाना स्तर पर निरंतर सक्रियता और निगरानी बनी रहे।
एसपी रिजवी ने विगत माह जिले में घटित संवेदनशील घटनाओं, महिला उत्पीड़न, हत्या, चोरी, गृहभेदन, लूटपाट और अन्य आपराधिक मामलों की थानावार समीक्षा की। उन्होंने लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने और फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
महिला उत्पीड़न और एससी-एसटी अधिनियम से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने को कहा गया।
एसपी ने जिले में जुआ, शराब और अन्य असामाजिक गतिविधियों वाले ठिकानों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
अंत में पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ जनसहयोग से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रह सके








