रिपोर्ट: News Scale LIVE – ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु
कुडू,( लोहरदगा)। बुधवार की शाम कुडू-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर दोबा मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के मकान्दू गांव निवासी सारू उरांव (31 वर्ष), पिता बंधन उरांव, तथा उनकी पत्नी जयमंती कुमारी (29 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दंपति अपने छह माह के बच्चे को घर पर छोड़कर बैंक से संबंधित कार्य के लिए लोहरदगा गए थे। शाम करीब छह बजे घर लौटने के क्रम में दोबा मोड़ के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को तत्काल कुडू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जाँचपरान्त मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।








