झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

मयूरहंड (चतरा)। झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के अवसर पर बुधवार को मयूरहंड प्रखंड सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मनीष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल उपरौंध सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मनीष कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नवीन पीढ़ी में सांस्कृतिक जागरूकता और राज्य गौरव की भावना विकसित करना ही ऐसे आयोजनों का उद्देश्य है। इसके साथ ही रजत जयंती पर मयूरहंड प्रखंड एवं उसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अबुआ आवास योजना के तहत बने नवनिर्मित आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ ने विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काटकर लाभुक परिवारों को उनके नए घरों में प्रवेश करवाया। बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में प्रधान सहायक जयप्रकाश शर्मा, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव आशा लकड़ा, रोजगार सेवक अर्जुन राम, बीएफटी एवं अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *