WhatsApp Group
Join Now
चतरा। पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र से एनडीपीएस एक्ट के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांड संख्या 13/2025, दिनांक 15 फरवरी 2025, धारा 18/27(ए)/28/29/30 एनडीपीएस एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त अनिल साव 40 वर्ष, पिता नागो साव, ग्राम कोलकोले, थाना लावालौंग, जिला चतरा, पिछले छह माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अनिल साव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक विधायक प्रसाद यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे।








