हंटरगंज (चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में एक युवक के साथ सरेबाज़ार मारपीट की घटना सामने आई है। रविवार शाम करीब 4ः30 बजे हुई इस घटना का वीडियो सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, तरवागड़ा गांव निवासी एक युवक जब कोबना बाजार में था, तभी कुछ युवक उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और बेखौफ होकर सरेआम मारपीट शुरू कर दी। हमले में युवक घायल हो गया। मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को किसी से कुछ न बताने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि युवक का रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वे उसका पीछा करते हुए बाजार तक पहुंच गए और आधा दर्जन युवकों ने मिलकर हमला कर दिया। घायल युवक की तरवागड़ा निवासी अशोक यादव के पुत्र प्रवीण कुमार 22 वर्ष ने कोबना निवासी पवन पासवान और चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उसने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सरेबाज़ार युवक की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








