कान्हाचट्टी (चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न नदियों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है। सूत्रों की माने तो बकचुम्बा और मदगड़ा पंचायत के कुछ हिस्सों में वैध रसीद के नाम पर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ ट्रैक्टर मालिक खनन विभाग को टैक्स दिए बिना बालू की ढुलाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। यह अवैध गतिविधि न सिर्फ सरकारी राजस्व की हानि कर रही है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुँचा रही है। इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अगर चेकिंग के दौरान कोई ट्रैक्टर अवैध बालू ढुलाई करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बालू माफिया चाहे जितना प्रभावशाली क्यों न हो, नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध बालू परिवहन की सूचना मिलने पर ट्रैक्टर जब्त किया जाएगा और सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी रात के समय कई नदियों से अवैध बालू की निकासी जारी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नदी घाटों पर स्थायी निगरानी टीम गठित कर इस पर रोक लगाई जाए।
धड़ल्ले से हो रही अवैध बालू की ढुलाई, प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








