प्रतापपुर (चतरा)। उपायुक्त कृतिश्री जी सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों का अचानक निरीक्षण किया और जनसमस्याओं की जानकारी ली। सबसे पहले उपायुक्त रामपुर पंचायत के धरधरी गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने बारिश के कारण नष्ट हुई फसलों की स्थिति का भी जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनता दरबार लगाया, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की लैब, किचन और अन्य कक्षों की जांच की। निरीक्षण के दौरान कुछ अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर उन्होंने वार्डन और शिक्षकों को फटकार लगाई तथा तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही हाल ही में दो छात्राओं के विद्यालय से बाहर जाने की घटना में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने दोनों नाइट गार्डों को तत्क्षण निलंबित कर एक वर्ष तक किसी भी पदस्थापन से वर्जित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त बरुरा पंचायत के फगुआ गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह पार्क लाखों रुपये की लागत से निर्मित हो रहा है और इसके बगल में बने तालाब का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस मौके पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, एसडीओ जहूर आलम, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास टुडू समेत कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
उपायुक्त प्रखंड दौराः किसानों से मिलीं, विद्यालय का निरीक्षण किया, मनरेगा पार्क का उद्घाटन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








