सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को निषिद्ध मादक पदार्थ (अवैध अफीम) एवं विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रोहन साहू ने की। बैठक में पंचायत समिति की समीक्षात्मक चर्चा एवं आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम 2025 की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी और खेती की रोकथाम था। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे मादक पदार्थों की बिक्री, सेवन और तस्करी पर सख्त निगरानी रखें और अफीम की खेती से जुड़ी जानकारी तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। इस दौरान सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर शपथ भी लिए। बीडीओ श्री प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि मादक पदार्थ तस्करी और अफीम की खेती की सूचना नहीं देने वाले संबंधित पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2025 को झारखंड राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं सांस्कृतिक विरासतों का प्रदर्शन किया जाएगा। बीडीओ ने सभी विभागीय पदाधिकारियों, मुखिया और पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। स्थापना दिवस पर 15 से 29 नवंबर तक जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं मनरेगा अंतर्गत 100 दिवस कार्य, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद फोटो टू खेल योजना, बिरसा कूप सिंचाई योजना, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया, एवं मनरेगा पार्क जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। आवास योजनाओं में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अंबेडकर आवास योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों को पंचायत सचिवालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, भूमि निष्पादन, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, तथा आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। यह भी तय किया गया कि खाद्यान्न वितरण केवल मुखिया की उपस्थिति में ही जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा। सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने को कहा गया। पेयजल विभाग को ग्राम सेरनदाग में जलमीनार की मरम्मत का निर्देश मिला, जबकि विद्युत विभाग को ग्राम नवादा में छूटे हुए घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। बैठक में अंचल अधिकारी गौरव राय, उपप्रमुख दामोदर गोप, जिला परिषद सदस्य रोहिणी देवी, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
मादक पदार्थों की तस्करी, खेती की रोकथाम एवं विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








