चतरा। जिले में अवैध अफीम कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए चतरा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोसाईडीह के पास सघन वाहन जांच के दौरान पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 2.800 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में संदीप कुमार, कपिल यादव, गौतम कुमार, ललन यादव और प्रवीण यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल (अपाची व होंडा जियो स्कूटी) और कई एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग अवैध मादक पदार्थ लेकर हंटरगंज मार्ग से बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में हंटरगंज थाना प्रभारी, सशस्त्र बल और अन्य अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने हंटरगंज-डोभी मुख्य मार्ग पर गोसाईडीह के पास सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में गौतम कुमार के पास से 1 किलो 510 ग्राम अफीम और ललन कुमार के पास से 1 किलो 290 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (छब्ठ) के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं ललन कुमार के विरुद्ध चतरा सदर थाना में एनडीपीएस समेत दो अलग-अलग कांड दर्ज हैं। गौतम कुमार और ललन यादव दोनों वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र (गया) के रहने वाले हैं, जबकि संदीप कुमार भी उसी क्षेत्र के पहाड़पूरा गांव का निवासी है। अन्य दो तस्कर कपिल कुमार और प्रवीण यादव चतरा सदर थाना क्षेत्र के राजगुरुआ गांव के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से अफीम तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं और खेप को ट्रेन के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब भेजा जाता था। एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े कई अन्य माफिया और सहयोगी पुलिस की रडार पर हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से चतरा पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट की है।
पुलिस की बड़ी सफलताः 13 लाख की अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक सवार तस्करों से 2.8 किलो अवैध अफीम बरामद, दिल्ली भेजी जानी थी खेप, एसपी सुमित अग्रवाल बोले गिरोह के तार यूपी, हरियाणा और दिल्ली तक फैले
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








