प्रतापपुर (चतरा)। सोमवार को प्रतापपुर प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में आयेाजित आरएआईएल टेस्ट का निरीक्षण बीपीओ अजय कुमार दास एवं पिरामल फाउंडेशन के विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में परीक्षा की समुचित व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं परीक्षा संचालन प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, प्रश्न पत्र वितरण एवं अनुशासन की स्थिति संतोषजनक रही। विद्यार्थियों ने उत्साह और गंभीरता के साथ परीक्षा में भाग लिया। पर्यवेक्षक एवं शिक्षकों की उपस्थिति भी नियमित रूप से दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर मामूली सुधार की आवश्यकता महसूस की गई, जिसे शीघ्र सुधारने की अनुशंसा की गई। कुल मिलाकर परीक्षा का संचालन सुचारु, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से किया गया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी अनुशासन और पारदर्शिता को बनाए रखने की अपील की।
आरएआईएल टेस्ट का बीपीओ ने किया सफल निरीक्षण, परीक्षा संचालन एवं व्यवस्थाओं की सराहना
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








