WhatsApp Group
Join Now
गुमला: गुमला ललित उरांव बस स्टैंड से ही सभी यात्री बसों का परिचालन हो मांग को लेकर गुमला बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा यात्रि बसों का परिचालन ठप्प कर दिया गया है और आज रविवार को तीसरे दिन भी बस ऑनर एसोसिएशन और जिला प्रशासन से कोई वार्ता अबतक नहीं होने से प्रतित होता है कि गुमला बस ऑनर एसोसिएशन जहां अपनी मांगों को लेकर अड़ियल है तो वहीं जिला प्रशासन भी अपने फैसले को लेकर अभी तक अडिग है प्राप्त जानकारी अनुसार गुमला में स्थित ललित उरांव बस स्टैंड से ही सभी यात्री बसों का परिचालन हो मांग को लेकर एसोसिएशन रांची चेंबर ऑफ फेडरेशन से मुलाकात कर इसका निदान हेतु विचार विमर्श के लिए रखा गया है और आगे की आंदोलन की नीतियां बनाई जा रही है। यहां बताते चलें कि गुमला में तीसरे दिन भी बसों का परिचालन शुरू नहीं हो पाने से बाजार प्रभावित हो रहा है ही आम यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जैसे-जैसे छोटे वाहनों से या फिर चार पहिया वाहनों को बुक कर यात्रा पर निकले हैं बंद में लोगों को ऑटो की सुविधाएं उपलब्ध हैं जिससे कि लोग थोड़ा बहुत राहत महसूस कर रहे हैं।
यहां बताते चलें कि शहरी क्षेत्र में ट्राफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोहरदगा रूट की बसों का परिचालन पुराने बस डिपो से करने का फैसला लिया गया है और इधर गुमला बस ऑनर एसोसिएशन द्वारा अपना नुकसान को देखते हुए बस स्टैंड एक ही जगह पूर्व की भांति ललित उरांव बस स्टैंड से ही हो बसों का परिचालन ठप्प कर अपनी मांग रखी है। आज तिसरे दिन रविवार को शायद ही छुट्टी के दिन कोई वार्ता या समस्या का हल हो सकता है इसलिए लोग महसूस कर रहे हैं कि इस समस्या का हल जल्दी ही निपटने वाला नहीं है।








