WhatsApp Group
Join Now
सिमरिया (चतरा)। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को सिमरिया व शिला में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। सिमरिया सुभाष चौक से शुरू हुई यह दौड़ अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय होते हुए सिमरिया थाना तक पहुँची। कार्यक्रम का शुभारंभ शुभम खंडेलवाल और 35वीं वाहिनी एसएसबी के समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक जाडेजा जयदेव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह ने एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। शिला में आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी व पुलिस जवानों, पंसस भोला सिंह, शिक्षक मजहर अंसारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाकर एकता का संदेश दिया।








