संवाददाता -पारस कुमार लोहरदगा /सेन्हा -गोपाअष्टमी के अवसर पर ईश्वर महतो के गौशाला में दीप प्रज्वलित कर गोपाष्टमी का कार्यक्रम शुरू किया गया, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रंजीत कुमार साहू एवं ईश्वर महतो के द्वारा गोपाष्टमी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया गौवंश न केवल हमारे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है गौवंश हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो हमें दूध दही, घी,मक्खन इत्यादि प्रदान करता है और भी बहुत सारे उत्पाद होते है। और गोबर से खाद बनता है जिसका उपयोग कृषि कार्य में किया जाता है,तथा गाय के मूत्र जिसे हम गोमूत्र अर्क बोलते हैं उससे भी बहुत सारी दवाइयां बनती है,जो हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचती है गौवंश का उपयोग हमारे देश में कृषि कार्यों में भी किया जाता है, जैसे कि खेतों की जुताई और बोआई में।गौवंश हमारे देश की संस्कृति और परंपराओं में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। गौवंश को हमारे देश में एक पवित्र पशु माना जाता है गौवंश के संरक्षण की आवश्यकता है जो हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि गौवंश की संख्या में कमी आ रही है। गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण, गौवंश के लिए चारे और पानी की व्यवस्था, और गौवंश के स्वास्थ्य की देखभाल करने क़ी आवश्यकता है मौके, पर कार्यक्रम में जिला सुरक्षा प्रमुख प्रद्युमन पाठक,धर्मवीर महतो सहित तमाम सनातनी मौजूद थे
गौवंश हमारे देश की एक महत्वपूर्ण धरोहर है: ईश्वर महतो
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








