कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय परिसर में एसीसी सीमेंट के बैनर तले मिस्त्री मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स ऑफिसर रौशन शुक्ला ने उपस्थित मिस्त्रियों को एसीसी सीमेंट की गुणवत्ता व मजबूती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि एसीसी सीमेंट घर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला और किफायती उत्पाद है। कंपनी निर्माण कार्यों की मजबूती व दीर्घायु पर विशेष ध्यान देती है और गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं करती। वही मां इंटरप्राइजेज के संचालक सह डीलर रंजीत कुमार सौंडीक ने बताया कि एसीसी सीमेंट मुख्यतः एसीसी गोल्ड, एसीसी एफ2आर और एसीसी एचपीसी कटेगरी में उपलब्ध है। वहीं इंजीनियर मनीष कुमार सिंह ने उपस्थित मिस्त्रियों को सीमेंट के तकनीकी गुणों की जानकारी दी और कहा कि उच्च गुणवत्ता वाला सीमेंट इस्तेमाल करने से भवन निर्माण अधिक सुरक्षित और दीर्घकालिक होता है। मौके पर मिस्त्री मुकेश भारती, भोला यादव, बीरेंद्र पासवान, बसंत यादव, प्रभुदयाल महतो, सुरेंद्र महतो, रविंद्र कुमार, चोलेशर महतो, राजकुमार महतो सहित दर्जनों मिस्त्री उपस्थित थे।
एसीसी सीमेंट ने मिस्त्री मीटिंग कर गुणवत्ता व मजबूती की दी जानकारी, सेल्स ऑफिसर ने कहा एसीसी सीमेंट गुणवत्ता के मामले में नहीं करती कोई समझौता
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








