इटखोरी(चतरा)। हर विभाग पर नजर रखने के लिए चतरा से भाजपा सांसद कालीचरण सिंह ने इटखोरी प्रखंड में 11 प्रतिनिधियों की नियुक्त की है। सांसद श्री सिंह ने अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। इटखोरी के पत्रकार रवि भूषण सिन्हा को सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का मीडिया प्रतिनिधि, संतोष केसरी को इटखोरी प्रखंड मीडिया प्रतिनिधि, कोनी मुखिया रंजय भारती को कल्याण विभाग, परसौनी निवासी कृष्णा साव को स्वास्थ्य विभाग, करणी निवासी पूर्व जिला महामंत्री सीताराम दांगी को आंचल विभाग, टोना टांड निवासी ज्ञानी यादव को वन विभाग, खौरा निवासी नहीं सिंह को प्रखंड कार्यालय एवं शिक्षा विभाग, पूर्व विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह को आपूर्ति विभाग एवं थाना, जय कुमार दास को बाल विकास परियोजना एवं विद्युत विभाग, सोनिया निवासी सुधीर सिंह को कृषि एवं पशुपालन विभाग, पीतीज के पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी को मनरेगा का सासंद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त प्रतिनिधियों ने कहा कि संसद द्वारा दी गई जिम्मेवारी को हम सभी प्रतिनिधि ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। साथ ही संबंधित विभाग के कार्यक्रम व योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।
हर विभाग पर सांसद के प्रतिनिधि रखेंगे नजर, इटखोरी में सांसद ने 11 प्रतिनिधि किया नियुक्त
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








