सिमरिया/कुंदा (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के आदेशानुसार पेंटिंग सह स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9, 10 एवं 11 की छात्राओं ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम, सामाजिक न्याय, समानता का अधिकार, जल जंगल ज़मीन, नन्हें कदम, बुज़ुर्ग मेरे घर के वो बरगद पर आधारित था। जिसमें छात्राओं ने एक से बढकर एक पेंटिंग व स्केचिंग प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम नीतू कुमारी कक्षा 10, द्वितीय सुनीता कुमारी कक्षा 9 एवं तृतीय स्थन पर निशा कुमारी कक्षा 11 रहीं। इस अवसर पर अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, अंजली कुमारी, सीता देवी, वार्डन अनिता कुमारी, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकाएं आदि उपस्थित थी। वहीं कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुस्तूरबा विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रियंका कुमारी, सविता कुमारी, पम्मी कुमारी, मनीता कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी, प्रिया कुमारी, निशु कुमारी, रन्ती कुमारी समेत अन्य बालिकाओं ने समूह में बंटकर डालसा कोर्ट के थीम पर पेंटिंग किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में बालिकाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं की पेंटिंग डालसा कोर्ट भेजा जाएगा, जहां उनका मूल्यांकन किया जाएगा और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। मौके पर अधिकार मित्र अजित कुमार, संजय चौधरी, मुन्ना दास, अमलेश कुमार, किरण कुमारी, वार्डन नूतन मेरियम कच्छप, शिक्षिका हिंदू भारती आदि शामिल थे।
पेंटिंग/स्केचिंग प्रतियोगिता में शामिल हुई छात्राएं, किया प्रतिभा का प्रदर्शन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








