न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु ने शुक्रवार को लोहरदाग स्थित अपने आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन से योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से हुई ठगी का पैसा ग्रामीणों को वापस दिलाने की मांग की है। वही इस ठगी के कार्य में संलिप्त भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के सह सचिव कयूम अंसारी, पिता दसारत अंसारी पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। अजातशत्रु ने ग्रामीणों की उपस्थिति में कहा कि एक तरफ राज्य सरकार आदिवासी हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने की बात कहती है, तो दूसरी तरफ गांव के भोले भाले आदिवासी भाई बहनों के साथ ठगी का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु ने बताया कि उपायुक्त के सकारात्मक प्रयास से केस दर्ज हुई है। लेकिन ग्रामीणों को कयूम अंसारी लगातार धमकी दे रहा। जिससे ग्रामीण भयभीत होकर हमारे पास आये हैं। आखिर कयूम अंसारी किसके संरक्षण से ग्रामीणों को धमकी देने की हिम्मत कर रहा है, इसका पता जिला प्रशासन लगाए और ग्रामीणों का पैसा उन्हें वापस दिलाये। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजना का लालच देकर उनके साथ ठगी की है। ग्रामीणों में प्रमिला देवी, कार्तिक उरांव, सुनिल उरांव, परमदेयाल उरांव, चरखा उरांव, शंतनू महतो, बुधमन उरांव, राजमोल उरांव, मुन्ना उरांव, गंगा उरांव, चंद्रपाल उरांव, बुधराम उरांव, प्रमेश्वर उरांव, बसु उरांव, बिरेन्द्रर लोहरा, बलम लोहरा, होसनी देवी, किला उरांव, सुखराम महतो, सुमिता उरांव, शनिचरखा उरांव, सुपाल महतो, सुनिल उरांव, उमेश ठाकुर ने बताया कि सरकारी योजनों के नाम से 6 लाख 8 हजार 500 रुपए की ठगी कयूम अंसारी ने की है।
ठगी का पैसा ग्रामीणों को वापस मिले, दोषी पर जिला प्रशासन करे कार्रवाईः भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








