WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल डेस्क
रांची। जोनल आईजी रांची, मनोज कौशिक ने रांची-अरगोड़ा थाने में हिरासत में लिए गए एक युवक के साथ मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और ओडी पदाधिकारी दिवाकर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले एक युवक को अरगोड़ा थाने की हाजत में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई थी। मामले की जानकारी सामने आने के बाद एसएसपी ने पहले ही एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था। वहीं, थाना प्रभारी को लेकर रिपोर्ट जोनल आईजी को भेजी गई थी। रिपोर्ट की जांच के बाद जोनल आईजी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।








