WhatsApp Group
Join Now
पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
*ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला का आज होगा आगाज। रांची डाल्टेनगंज मार्ग से यात्रा करने वाले जानकारी लेकर ही निकले ,क्योंकि जतरा को लेकर एनएच 39 ( रांची डाल्टेनगंज मार्ग ) में 8 व 9 अक्तूबर से मांडर के टांगरबसली मोड़ व रातू के काठीटांड़ से होगा रूट डाइवर्ट
पुलिस के अनुसार एनएच 39 मे 8 अक्तूबर की सुबह से वाहनों का रूट डाइवर्ट कर दिया जायेगा। लोहरदगा की ओर से आने वाले सभी वाहन टांगरबसली मोड़ से बेड़ो होते हुए रांची की ओर एवं रांची की ओर से आने वाले सभी वाहन काठीटांड़ से ठाकूरगांव होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।








