जेएसएलपीएस द्वारा उपायुक्त का किया गया पारंपरिक स्वागत, आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा, कार्यों की सरहाहना की

NewsScale Digital
2 Min Read

मयूरहंड(चतरा)। उपायुक्त कीर्तिश्री जी के मयूरहंड प्रखंड आगमन पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने झारखंडी पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप पत्ते की टोपी एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान उपायुक्त ने परोरिया गांव का दौरा कर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधियों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित आटा मिल, सरसो तेल मिल इकाइयों का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही इन गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन इकाइयों को बाजार से जोड़ने, तकनीकी सहयोग प्रदान करने और वित्तीय सुदृढ़ता हेतु सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके। साथ ही परोरिया उत्तरवारी में जेएसएलपीएस समूह की सदस्य राधा देवी पति मदन यादव से मुलाकात की, जो समूह से जुड़कर 2 लाख का ऋण लेकर गाय पालन कर रही हैं। वर्तमान में उनके पास 12 गायें हैं, जिनसे वह प्रतिदिन लगभग 160 लीटर दूध का उत्पादन कर रही हैं। इस दूध का एक हिस्सा स्थानीय बाजार में जबकि करीब 80 लीटर दूध अमूल कंपनी को आपूर्ति किया जाता है। इससे राधा देवी की मासिक आय लगभग 35,000 से 40,000 तक हो जाती है, जिससे वह न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अपने परिवार के आर्थिक जीवनस्तर को भी सशक्त कर रही हैं। उपायुक्त ने राधा देवी की इस प्रेरणादायक आजीविका पहल की सराहना की तथा समूह की अन्य दीदियों से भी संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। निरीक्षण में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा जहूर आलम, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखत प्रवीण, बीडीओ मनीष कुमार, जनप्रतिनिधित, जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत अन्य संबंधित शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *