बीडीओ ने की सरकार द्वारा संचालीत योनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

NewsScale Digital
2 Min Read

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, पंचायत सहायक और मनरेगा एवं आवास योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की एजेंडावार प्रत्येक बिंदुओ पर समीक्षा कि गई। आवास योजना अंतर्गत सेल्फ सर्वेक्षण कि स्थिति, सर्वेक्षण प्रमाण पत्र, श्रेणी सी रिपोर्ट, अबुआ और पीएमजीवाई में गलत जियो टैग, अबुआ आवास में किश्तों के भुगतान के 60 दिन बाद भी लंबित रहना, पीएमएवाईजी में सबानो और जिरवाखुर्द पंचायत में पंजीकरण के लिए दस्तावेज लंबित रहना, आधार सीडिंग, पंचायतों के द्वारा आधार संग्रह, पीएमएवाईजी अबुआ आवास लाभार्थीयों के अभिसरण कि स्थिति, अबुआ आवास एव प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम, जनमन आवास के पूर्ण स्थिति तथा मनरेगा अंतर्गत कर्मियों के पीएफ, सौ दिन मानव दिवस सृजन, इसके तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के साथ 15वें वित्त आयोग से राशि व्यय की समीक्षा हुई। बीडीओ राशि ससमय व्यय नही करने पर अंसतोष व्यक्त किया। पंचायतों में अवशेष राशि से टाईड मद से सर्वप्रथम सभी वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान में चेजिंग रूम निर्माण कराने का निर्देश मुखिया को दिया गया। वहीं पंचायतवार आयोजित हो रहे आयुष्मान एवं धरती आबा कैंप की समीक्षा कि गई। जिसमें बताया गया कि अब तक 1100 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आपूर्ति विभाग अंतर्गत डीलरो द्वारा एक साथ माह जुन जुलाई एव अगस्त के राशन वितरण किए जाने की बात कही गई। बताया गया कि सभी मुखिया पंचायत स्तरीय सर्तकता समिति के अध्यक्ष होते है। ऐसे में मुख्यिा ही इसका अनुश्रवण करेंगे। एदला पंचायत के सांस्कृतिक भवन के मरम्मती का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव एवं मुखिया को दिया गया। बैठक के अंत मे बेलगडा (ईचाक कला) निरंजना नदी उद्गम स्थल के संरक्षण हेतु कमिटी गठन करने को कहा गया। इसके लिए संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव आवश्यक पहल करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *