मयूरहंड (चतरा)। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रोक के बावजूद जिले के मयूरहंड प्रखंड में बड़ाकर नदी से अवैध बालू का खनन और परिवहन जारी है। मंगलवार को बीडीओ सह प्रभारी मनीष कुमार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बालू लदे एक ट्रेक्टर को जप्त किया। जिसमें लगभग 100 सीएफटी बालू लदा था। पकड़े गए ट्रेक्टर में नेम प्लेट पर नंबर तक अंकित नही है। इस विषय में बीडीओ सह प्रभारी सीओ ने बताया कि ट्रेक्टर ज़प्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है। कागजातों की जांच की जा रही है जांचों उपरांत ट्रेक्टर मालिक व अन्य के विरुद्ध एनजीटी एवं खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।