पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत कुमका के ग्रामीणों ने आवेदन देकर अंचल कार्यालय से जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि खाता नम्बर 216, प्लॉट नंबर 274, रकवा लगभग 2 एकड़, कुमका पर गैरमजुरवा जमीन बिरहोर के नाम से बंदोबस्ती किया गया था। जहां बिरहोर परिवार का कोई वंशज अब नहीं है। जबकी पहले से ही एग्रीमेंट किया गया था पचु दांगी के नाम से जो की पचु दांगी ने एक या दो साल कब्जा भी किया। वहीं ग्रामीण ने आगे बताया है की हम सभी ग्रामीण ने पंचायत करवा कर निर्णय लिया ओर कहा हमारे आसपास कोई जमीन खाली नहीं है इसलिए अगर भविष्य में कोई सरकारी भवन या आंगनबाड़ी या किसी तरह का भवन आदि मिले तो हम सभी कहां बनवाएंगे। ग्रामीणों ने सीओ उदल राम को बताया की अपने ही गांव से कोई दूसरे जगह का बिरहोर बुलवाकर जमीन पर कब्जा करवा रहा है ओर एग्रीमेंट करवाना चाह रहा है। सूचना पर सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुवे काम को रोक दिया है और जांच शुरू कर दी है। श्री राम ने बताया कि जांच होने पर भू माफिया पर उचित कार्रवाई की जायेगी।