इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर में शुक्रवार को 8 बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ। एकादशी पर शुभ मुहूर्त होने के कारण अहले सुबह से ही लोग माता भ्रदकाली मंदिर पहुंचने लगे थे। ऐसे में दिनभर माता के मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा और माता का दरबार भक्तों ने भारी संख्या में पूजा अर्चना किया। साथ ही परिसर स्थित अन्य मंदिरों में भी माथा टेका।