उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई आपूर्ति विभगा की समीक्षा बैठक, राशन कार्डधारियों के अनाज वितरण को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

NewsScale Digital
4 Min Read

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें सर्व प्रथम खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति का अद्यतन प्रतिवेदन की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बतायाा गया कि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 2,00,000 क्विंटल है, जिसके विरुद्ध कुल 154312.64 क्विंटल धान क्रय किया गया है। जो कि लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 77 प्रतिशत है। निबंधित किसान 11138, चयनित पैक्स 36, चयनित मिलर 06, कुल क्रय किये गये किसानों की संख्या 2734, 154312.64 क्विंटल धान के विरुद्ध प्रथम किस्त का भुगतान 99 प्रतिशत और द्वितीय किस्त में 83 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। 154312.64 क्विंटल धान के विरुद्ध 104932.59 क्विंटल चावल होता है। अभी तक मिलर से कुल 79460 क्विंटल चावल लिया जा चुका है। पीएचएच राशन कार्ड धारकों को हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाता है। जिले में पीएचएच कार्ड की संख्या 153008 हैं कार्ड में कुल सदस्य 723915 हैं। अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों को दिए जाने वाला एक विशेष प्रकार का राशन कार्ड है। एएवाई राशन कार्ड वाले परिवारों को प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल और गेहूं) उपलब्ध कराया जाता है। इसमें कुल कॉर्ड धारक 38450 और सदस्य 151656 हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एन एफएसए) के तहत कुल कॉर्ड होल्डर 191458 एवं सदस्य 875571 हैं। वहीं व्हाइट राशन कार्ड धारक की संख्या 6911 एवं सदस्य 24262 है, ग्रीन राशन कार्ड धारक 36921 एवं सदस्य 112076 हैं। जानकारी प्राप्त करने के पश्चात उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत राशन कार्ड धारकों एवं सदस्यों का ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अभियान मोड में वैसे राशन कार्ड धारक या सदस्य जिनकी मृत्यु हो चुकी है उसका सर्वेक्षण कर राशन कार्ड से नाम हटवाना सुनिश्चित करें। जिससे अन्य पात्र लाभुकों को राशन कार्ड का लाभ दिया जा सके। आगे आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत भारत एवं झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में सभी जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से माह जून 2025 में तीन का राशन वितरण किया जाएगा यथा जून माह में 1 तारीख से 15 तारीख के बीच जून और जुलाई दो का राशन वितरण किया जाएगा, जून माह में ही 16 तारीख से 30 तारीख के बीच अगस्त माह का राशन वितरण किया जाएगा, जिसमें पीएचएच कार्डधारक को 5 केजी प्रति व्यक्ति एवं एएवाई कार्डधारक को 35 केजी प्रतिकार्ड वितरण किया जाता है। इसपर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिले और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *