जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षाफल का हुआ प्रकाशन

0
1074

चतरा। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा केजी से 11 वीं तक का परीक्षाफल का प्रकाशन शनिवार को किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। वहीं प्रधानाचार्य सतीश लाल गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने परीक्षाफल का वितरण किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा में कुछ छात्र-छात्राओं का परिणाम काफी सराहनीय रहा है जो प्रशंसा के पात्र हैं। जबकी कुछ का परिणाम औसत रहा है, उनके लिए संबंधित विषय के शिक्षकों को रेमेडियल क्लास देने कि बात कही। ताकि छात्र अधिक लगन और मेहनत से पढ़ाई कर आने वाले परीक्षाओं का परिणाम बेहतर कर सकें। जबकि जिनका परिणाम खराब रहा है वैसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ भीएमसी कि मीटिंग बुलाकर उनके परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव लेने और देने के प्रयास पर बल देने की बात उन्होंने कही। इस दौरान केजी से लेकर आठवी तक के 40-40 तथा नवम के 114, ग्यारहवीं विज्ञान के 110, आर्ट्स के 41 तथा कॉमर्स के 11 छात्रों का परीक्षाफल का वितरण किया गया। मौके पर शिक्षक कुमार चंदन, अजित कुमार मिश्र, मंटू प्रजापति, पूजा कुमारी, अनुपमा सिंह, शशिबाला कुमारी, अनिल कुमार मिश्र, सिद्धनाथ प्रसाद, दीपक कुमार पांडेय, दीपक कुमार, प्रमोद प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।