
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय स्थित सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा केजी से 9 में नामांकन के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। रूयत हो कि नामांकन फार्म 20 जनवरी 2025 से 28 फरवरी तक भरे गए। केजी के लिए 40 व कक्षा 9 के लिए 83 रिक्त स्थान सहित कुल 154 रिक्त स्थानों पर छात्रों के चयन हेतू नामांकन परीक्षा का आयोजन 24 मार्च को होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ई विद्यावाहिनी वेबसाइट पर भी ऑनलाइन उपलब्ध है। विद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र का प्रिंट निकाल कर छात्रों को वितरित किया जा रहा है। लगभग 1200 छात्रों ने नामांकन हेतू फार्म भरा है। सभी छात्रों को विद्यालय से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को विद्यालय में प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र काफी संख्या में उपस्थित रहे। प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता द्वारा छात्रों को प्रवेश पत्र कक्षावार अलग-अलग काउंटर लगाकर उपलब्ध कराए गए, ताकि छात्रों व वितरण करने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा को लेकर विद्यालय में पूछताछ काउन्टर भी बनाए गए हैं। जहां छात्रों व अभिभावकों को अपेक्षित जानकारियां दी जा रही है।