सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक गंभीहर, हेलमेट ने बचाई जान, शिक्षक आशुतोष सिंह ने दिखाई मानवता

0
213

प्रतापपुर (चतरा)। थोड़ी सी मस्ती में जीवन को लोग सस्ती बना दिए हैं। आए दिन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत सतबहिनी व सिद्धकी गांव के बीच सड़क मार्ग पर 35 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल से गिरकर घायल होकर बेहोश पड़ा हुआ था। उसका 10 वर्षीय बालक बार-बार अपने पिता को हिलाकर कह रहा था पापा उठो न, पापा उठो ना, लेकिन पापा तो तब उठते जब होश में रहते। सड़क से आने-जाने वाले लोग भी कितने संवेदनहीन दिखे की एक बार नजर डाला लेकिन गाड़ी रोकने का नाम नहीं लिया। इसी क्रम में प्लस टू हाई स्कूल कौरा से अपनी ड्यूटी कर प्रतापपुर लौट रहे शिक्षक आशुतोष सिंह ने अचेत पड़े युवक और बच्चे का करुण रुदन देखा तो मौके पर रुक कर उस घायल व्यक्ति को होश में लाया। तो घायल ने बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एघारा गांवनिवासी उस्मान मियां के भाई 35 वर्षीय मिस्टर मियां हैं। प्रतापपुर से अपने गांव को लौट रहे थे, लेकिन दुर्घटना हो गई। यह तो संयोग अच्छा था कि वह हेलमेट पहने हुए थे, अन्यथा बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। शिक्षक आशुतोष के द्वारा घायल से फोन नंबर लेने के बाद उनके घर वालों को सूचना दी और प्राथमिक इलाज करवाया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी काशिफ अंसारी ने कहा की एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही मिली पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लेकिन तबतक घायल को उसके परिजन इलाज के लिए अन्यत्र ले जा चुके थे।