
मयूरहंड (चतरा)। मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान सोमवार को चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के करमा एवं हुसिया पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर जांच किया। इस दौरान उन्होंने करमा बिरहोर टोला में संचालित ईसीबी योजना का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान योजना से बिरहोर परिवारो को लाभान्वित होते देख संबंधित कर्मियों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक बिरहोर परिवार को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। ताकि विलुप्त होती यह प्रजाति रोजगार के अभाव में पलायन न करें। इसके बाद आम बागवानी, कुप निर्माण के अलावा अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण के दौरान लोकपाल श्रीमती प्रधान ने बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा को संचालित योजना स्थल पर मजदूरों को धुप से बचाव के लिए छाव की व्यस्था के साथ शुद्ध पेयजल व दवा किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान हुसिया पंचायत में संचालित ईसीबी योजना मानक अनुरूप नहीं निर्माण होता देख नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा की मनरेगा गाईड लाईन के अनुरूप योजनाओं का स्थल चयन करें, ताकि योजना जनोपयोगी हो ना कि पैसे निकासी का साधन। मौके पर पंचायत सेवक मदन मरांडी, रोजगार सेवक अजय कुमार, बीएफटी रमण पांडेय आदि उपस्थित थे।