पहली पत्नी ने पति पर प्रताड़ना व दुसरी शादी का लगाया आरोप, पुलिस से लगाया न्याय की गुहार

0
240

 

गिद्धौर (चतरा)। जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ निवासी नोमन कुमार साव पर पत्नी पुष्पा देवी ने प्रताड़ीत करने के साथ दूसरी शादी करने का अरोप लगाया है। इस बाबत पहली पत्नी पुष्पा देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अरोप लगाया है कि उसके पति ने अवैध रूप से दूसरी शादी रचा कर महिला को घर में रख लिया है। आवेदन ने बताया है कि 11 मई 2011 को हिंदू रीति रिवाज के साथ भद्रकाली मंदिर में विवाह हुआ और 10 वर्ष की एक पुत्री व 8 वर्ष का एक पुत्र भी है। परंतु पति द्वारा लगातार मुझे मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। यहां तक की हजारीबाग के सिंघरावा चौपारण की एक महिला के साथ गुपचुप तरीके से विवाह कर जमुआ स्थित घर में रखे हुए हैं। इस बाबत गांव में 8 एवं 11 अप्रैल को समाजिक पंचायत भी हुई। जिसमें पंचों द्वारा दूसरी महिला को घर भेजने का आदेश दिया। परंतु मेरे पति व सास-ससुर द्वारा मारपीट कर मुझे ही प्रताड़ित किया जा रहा है। इधर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने कहा की मामले की जांच की जा रही है।