लायंस क्लब द्वारा आदिम जनजाति बिरहोर के बीच किया गया कम्बल वितरण

0
71

झारखण्ड/गुमला: ठंड के प्रकोप को देखते हुए रविवार को पालकोट प्रखण्ड के जलडेगा गांव स्तिथ आदिम जनजाति बिरहोर के बीच लायंस क्लब गुमला द्वार गरीब असहाय लोगो के बीच 70 कम्बल। कंबल का वितरण किया गया। कम्बल पाकर लोग क्लब के सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी मौके पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण सौभाग्य की बात है। इस तरह का आयोजन से मानव सेवा करने का प्रेरणा मिलता है। क्लब के सचिव अशोक जयसवाल कहा कि लायंस क्लब विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता आ रहा है। ठंड में कम्बल वितरण, मेडिकल कैम्प, पौधा वितरण, नेत्र शिविर जैसे कैंप लगाकर मानव सेवा का काम किया जाता है उन्होंने। कहा कि 5 जनवरी को लायंस क्लब गुमला में नेत्र। जांच शिविर रखा गया है धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र प्रसाद साहू ने किया मौके पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव अशोक जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया, पि आरओ योगेंद्र प्रसाद। साहू, अरुण कुमार केसरी, मुरलीमनोहर प्रसाद, संजय अग्रवाल,  शिव कुमार लाल, बृजकिशोर फोगला, विजय अग्रवाल, बसंत गुप्ता, सत्यनारायण केसरी शामिल थे।