एक सप्ताह बाद भी गुमशुदा विकास का नहीं मिला सुराग, परिजन थाने के पास बैठे धरना पर, एसडीपीओ ने कहा मामले में एक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछ ताछ

0
541

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह निवासी विकास यादव के गुमसुदगी मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया है। जिससे परिजन काफी परेशान हैं। विकास के गुमसुदगी के बाद प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बराटपुर जंगल से उसका बाइक लावारिस हालत में पुलिस बरामद किया था। लेकिन इसके बाद भी पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जिससे परिजनों में काफी रोज व्याप्त है और वे प्रतापपुर थाना परिसर के समीप पहुंचकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक गुमसुदा विकास मामले में पुलिस कोई खुलासा नहीं करती है, तब तक वे थाना परिसर के समीप से नहीं हटेंगे।परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिस इतने दिन बाद बीत जाने के बाद भी मामले के उद्वेदन क्यों नहीं कर पाई। वही चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया की गुमशुदगी मामले में एक को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। वही विधायक जनार्दन पासवान ने कहा है कि इस मामले का उद्वेदन जल्द हो इसे लेकर चतरा पुलिस अधीक्षक से बात की जा रही है।