टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनदाग स्थित फुटबॉल मैदान में विस्थापित प्रभावित हायवा संयोजक मंडली की बैठक हुई। जिसमें ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़ा में कटौती से वाहन मालिकों को पड़ रहे प्रभावों पर विस्तृत समीक्षा के पश्चात निर्णय लिया गया कि आज से आम्रपाली परियोजना में आरसीआर मोड के कोयले की ढुलाई को पूर्णतया बंद कराया जायेगा। विदित हो कि एक माह पूर्व हीं वाहन मालिकों ने 3 नवंबर को भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों, सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन को पत्र सौंपकर अपनी मांग व समस्याओं से अवगत कराया था। पत्र में प्रति टन कोल ढुलाई का निर्धारित भाड़ा वृद्धि की सूची दी गई थी। जिसके अनुसार आम्रपाली से बडकाकाना 800, पतरातु 830, कुजू 750, भुरकुंडा 820, बालेडीह 1020, दुग्धा 1100, मुरी 1050, गोला 870, टोरी 700, बालुमाथ 600, एनटीपीसी 190, राजधर 300, हडगडवा 150 तथा कुशमाही के लिए 640 रुपये निर्धारित किये थे। बताया गया कि समुचित पहल नहीं होने से क्षुब्ध होकर वाहन मालिकों ने उक्त निर्णय लिया है। बैठक में संयोजक मंडली के सचिव गणेश साहु, सुरेश साहु, रंजीत कुमार, महावीर साव, सकेन्द्र साव, ईश्वरी कुमार, मोहन कुमार, बसंत कुमार, बिनोद साहु, लाल महतो, दीपक महतो आदि मौजूद थे।