दो निर्दलीय प्रत्याशी झामुमो को दिया समर्थन

0
1971

मयूरहंड(चतरा)। सिमरिया विधानसभा के दो निर्दलीय प्रत्याशी सदानंद भुईयां एवं शंकर रजक ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा को समर्थन कर दिया है। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी शनिवार को मयूरहंड प्रख्ंाड में आयोजित जेएमएम के चुनावी सभा में पार्टी को समर्थन किया। वहीं मौके पर जेएमएम नेत्री काल्पना मुर्मु सोरेन ने दोनो का माला पहनाकर स्वागत किया।