सार्वजनिक छठ पूजा समिति का विस्तार, साफ-सफाई व साज सज्जा पर हुई चर्चा

0
138

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति 2024 में भी छठ पूजा मनाने को लेकर तैयारी जोर-शोर से ग्रामीणों द्वारा की जा रहा है। वहीं रविवार को छठ पूजा समिति का विस्तार ग्रामीणों द्वारा करते हुए। अध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ चंदन, महासचिव कवींद्र कुमार, सचिव मनोज होंडा एवं दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार एवं पिंटू कुमार, सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं दिनेश कुमार, निदेशक अनिल कुमार एवं मनोज वर्मा, संचालक विक्की कुमार उर्फ विकास, मुख्य संरक्षक उपेंद्र दांगी, प्रवक्ता मंटू कुमार एवं उपेंद्र कुमार दांगी को बनाया गया। साथ इस अवसर पर पूजा में ब्लॉक मोड़ से लोटार डेम छठ घाट तक साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा पर विस्तापूर्वक चर्चा की गई। साथ ही कुछ कार्य अभी से हा प्रारंभ कर दिए गए हैं। जगह-जगह पर सेल्फी पॉइंट का भी निर्माण किया जा रहा है।